दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का ये इलाका; पुरानी रंजिश में मर्डर की आशंका

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का ये इलाका; पुरानी रंजिश में मर्डर की आशंका

PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


दरअसल, पटना सिटी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफा बाद कालोनी इलाके का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। युवक की पहचान अरफाबाद कालोनी निवासी प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल प्रह्लाद को आनन फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्चरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रह्लाद बच्चों को स्कूल छोड़ कर वापस घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।


पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।