पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

PATNACITY: पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।युवक की पहचान गोलू के रूप में हुई है। घटना पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल के पास उस वक्त हुई जब युवक घर की ओर जा रहा था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। युवक को गोली क्यों मारी गयी इसका पता अब तक नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। 


राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल के पास पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश तीन अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


पुलिस ने मृतक की पहचान बहादुपुर गांव निवासी गोलू सिंह के रूप में की है। बताया जाता है कि गोलू सिंह बाइक पर सवार होकर अपने मामा के साथ किसी काम के सिलसिले में निकला था। तभी सैदपुर के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने गोलू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।


 जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल गोलू के इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पटना सिटी DSP ने पुरानी रंजिश या फिर पैसे के लेन-देन में हुए विवाद की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।