पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बैंक से रुपए निकाल घर लौट रहा था जमीन कारोबारी

पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बैंक से रुपए निकाल घर लौट रहा था जमीन कारोबारी

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक इलाके की है। यहां बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे एक जमीन कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने करीब पांच लाख रुपए लूट लिये। वारदात के वक्त बैंक के बाहर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, बावजूद इसके लूटेरे कारोबारी से रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि गुरुवार को जमीन कारोबारी शक्ति सिंह पैसे निकालने के लिए एसबीआई की करमलीचक शाखा पहुंचा था। जैसे ही वह बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकला वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे रुपयों से भरा बैक छिनने लगे। कारोबारी के विरोध के बावजूद बदमाश रुपए से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे बावजदू अपराधी अपने मनसूबों मे कामयबा हो गए।


बताया जा रहा है कि लूट के दौरान बैग में रखे कुछ रुपए जमीन पर भी गिर गए। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बैग में पांच लाख रुपए थे लेकिन अपराधियों के हाथ केवल ढाई लाख रुपए ही लगे बाकि ढाई लाख रुपए नीचे गिर गए थे। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।