फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े बड़ी डकैती! पिस्टल की नोंक पर 8.50 लाख ले भागे बदमाश, मुंह देखती रह गई पटना पुलिस

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े बड़ी डकैती! पिस्टल की नोंक पर 8.50 लाख ले भागे बदमाश, मुंह देखती रह गई पटना पुलिस

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। 7 से 8 की संख्या में अपराधी महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय में घुस गए और कर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की।


दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हो गया है। हर दिन बदमाश अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। शनिवार को बेखौफ बदमाशो ने महिंद्रा फाइनांस के कार्यालय पर धावा बोल दिया।


इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय में मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। अपराधी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से करीब 8.50 लाख रुपए लूटकर आराम से चलते बने। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।