PATNA : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। शायद यही कारण है कि वह एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर अपराधियों ने राजधानी पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना कदमकुआं थानाक्षेत्र के लंगरटोली इलाके की है, जहां इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन और खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। वही घटना की सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस की माने तो जिस युवक की दिनदहाड़े तीन गोली मारकर हत्या की गयी है वह पाटलिपुत्र थानाक्षेत्र का रहने वाला था। वह नशा करता था और अपराधी प्रवृत्ति का भी था। वह हत्या और लूट के मामले में जेल भी जा चुका है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 20 मई की देर शाम पटना आ रहे हैं। पीएम मोदी के पटना आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है। लेकिन इसके बावजूद पटना में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है।