PATNA : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिसवालों के ऊपर भी लड़कियों के साथ छेड़खानी के कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. ताजा मामला पटना का है. जहां एक दारोगा के ऊपर लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी दारोगा को अरेस्ट कर लिया है.
घटना पाटलिपुत्र स्टेशन की है. जहां सीमांचल एक्सप्रेस में एक दारोगा ने लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने फौरन स्टेशन पर जीआरपी को फोन कर इसकी सूचना दी कि एक वर्दीधारी उसके साथ ट्रेन में बत्तमीजी कर रहा है. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को अरेस्ट कर लिया. पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है. वह जोगबनी-आनंद बिहार सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी.
महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बहरहाल पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया है. पाटलिपुत्र जीआरपी के प्रभारी आरोपी दारोगा से पूछताछ कर रहे हैं.