पटना में दर्दनाक हादसा, वाटर पार्क घूमने जा रहे 2 दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम

पटना में दर्दनाक हादसा, वाटर पार्क घूमने जा रहे 2 दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने की वजह से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक दोनों दोस्त थे और बाइक से घूमने जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ और दोनों की घटनास्थल पर पर ह मौत हो गई. इस घटना के बाद से सनसनी मच गई है. 


घटना पटना सिटी अनुमंडल के फतुहां थाना क्षेत्र के भिखुआ मोड़ NH-30 की है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो दोस्त पटना से फतुहां की ओर वाटर पार्क घूमने जा रहे थे. बाइक की रफ़्तार काफी तेज थी. इसी दौरान डिवाइडर से टकरा गई और बाइक सहित दोनों युवक गिर गए. टक्कर कितनी तेज थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे. मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.