पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो छात्रों की मौत, इलाके में सनसनी

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो छात्रों की मौत, इलाके में सनसनी

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. 


हादसा पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा रोड  बेलदारी चक गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. 


इस घटना के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थिति कंट्रोल करने में जुटी हुई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.