पटना में 80 हजार के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को दफनाया

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Tue, 15 Oct 2019 11:49:00 AM IST

 पटना में 80 हजार के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को दफनाया

- फ़ोटो

PATNA : दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद दहेज को लेकर हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हा. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज थाना इलाके की है. जहां दहेज दानवों ने महज 80 हजार रुपये के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को दफना दिया. 


बताया जाता है कि धनरुआ के सकरपुरा के अहना की शादी इसी साल जून में पालीगंज के मधवा के दिनेश कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही अहना को 80 हजार रुपये के लिए परेशान किया जाता था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. 


आखिरकार रुपये नहीं मिलने के कारण ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को गांव के ही बधार में दफना दिया और सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. गांव वालों ने इसकी जानकारी लड़की के पिता को दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव के बधार में गड़े शव को बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने पति,सास सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर पालीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.