PATNA : बिहार में इनदिनों अपराध चरम पर है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां शराब के नशे में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस हमले में दो लड़कियां गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है. घटना में उनका भाई भी घायल बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात पटना जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां डिहरी शेखपुरा गांव में दबंग अपराधियों ने घर में घुसकर मारपीट की. मिली जानकारी के मुताबिक दबंगों ने शराब के नशे में हमला बोला है. इस घटना में दो लड़की और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित लड़कियों ने नौबतपुर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.