पटना : हो जाए सावधान! अस्पताल का चार्ज देने के लिए लिंक भेज खाते से उड़ाए हजारों रूपए

पटना : हो जाए सावधान! अस्पताल का चार्ज देने के लिए लिंक भेज खाते से उड़ाए हजारों रूपए

PATNA : साइबर अपराधियों हर बार नये-नये तरीके ढूंड ठगी कर रहे है. प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे है. इस बार साइबर अपराधियों ने एक अस्पताल कर्मी के मोबाइल पर लिंक भेजकर उसके खाते से 13 हजार रूपए का चुना लगा दिया. दूसरी तरफ एक एमबीबीएस छात्र को 1.80 लाख का चूना लगाया.


दोनों मामले में खास बात यह है कि दोनों से बदमाश ने आर्मी ऑफिसर बन कर बात की और झांसा दे दिया. जानकारी के मुताबिक कदमकुआं इलाके में अस्पताल कर्मी अशोक कुमार को फोन कर साइबर बदमाश ने यह जानकारी दी कि उनके अस्पताल में 50 जवानों की हेल्थ चेकअप कराना है और पूरी फीस की भी जानकारी ली. सब कुछ बात कर तय करने के बाद उसने एडवांस देने के नाम पर अशोक को एक लिंक भेज दिया. जिसे अशोक ने क्लिक किया तो उनके खाते से 13 हजार की निकासी हो गयी. 


दूसरी तरफ इसी तरह श्रीकृष्णापुरी इलाके के आनंदपुर के MBBS छात्र से किरायेदार बन कर बात की और उनके घर को किराये पर लेने की इच्छा जतायी. इसके साथ ही उसने स्कैन करने के लिए कुछ भेजा और यह बताया कि ऐसा करने पर उसे एडवांस की राशि मिल जायेगी. एमबीबीएस छात्र ने अपने मोबाइल फोन से उसे स्कैन किया और 1.80 लाख रुपये निकासी का मैसेज आ गया.