PATNA : पटना में बिजली के तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई. इस घटना में दूसरा बेटा बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग और स्थानीय थाने को दी.
घटना पटना के मनेर की है. मृतक की पहचान बलुआ के ललन राय, पुत्र अमित कुमार उर्फ सुगन राय के रूप में कई गई है. जबकि घायल गोरख राय उर्फ सोनू बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि तीनों बाप-बेटे खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे. इस बीच बलुआ स्थित चंवर में दूसरे किसान के द्वारा खेत के रास्ते ले जाए गए निजी बिजली के तार की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से तीनों खेत में ही छटपटाने लगे. वहीं दूसरे खेतों में काम करने वाले कुछ किसान इन लोगों को छटपटाते तो बचाने के लिए दौड़कर खेत में पहुंचे, लेकिन तबतक ललन राय और अमित की मौके पर ही करंट से मौत हो गई.
बिजली से झुलसकर घायल हुए गोरख को किसानों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. बाद में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.