PATNA : बिहार में इनदिनों क्राइम अनकंट्रोल है. बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की सारी कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की मर्डर करने की कोशिश की. क्रिमिनलों ने उसके ऑफिस में घुसकर कई राउंड फायरिंग की.
वारदात पटना जिले के बिहटा की है. जहां बिक्रम थाना इलाके के गोराखरी गांव में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर की जान बच गई. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके कारण इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बिक्रम थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए. आसपास सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.