ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

कोरोना के ढेर पर बैठा पटना, PMCH में आज सुबह से 4 कोरोना मरीजों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Apr 2021 11:58:43 AM IST

कोरोना के ढेर पर बैठा पटना, PMCH में आज सुबह से 4 कोरोना मरीजों की मौत

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। पटना के पीएमसीएच में आज सुबह से कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार को पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 1197 नए मरीज मिले। कोरोना के बढ़ रहे मरीजों में पटना जिला राज्य में लगातार टॉप पर बना हुआ है। इसके साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6756 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक 5579 पटना सदर प्रखंड में हैं। इसके बाद फुलवारीशरीफ प्रखंड में 420, दानापुर प्रखंड में 266, संपतचक प्रखंड में 85, बाढ़ प्रखंड में 66 सक्रिय मरीज हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 83 मरीज भर्ती हैं। 


सोमवार की पीएमसीएच में तीन मरीजों की मौत हो गई। सुपौल के रहने वाले योगेंद्र नारायण चौधरी, पूर्णिया की शैली देवी और बाजार समिति की रहने वाली कल्पना सिंह की मौत हो गई। पीएमसीएच दो डॉक्टर और 12 कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं। पटना एम्स में 13 मरीज भर्ती हुए हैं। ये कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ, बांकीपुर, किदवईपुरी, बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले हैं । स्वस्थ होने पर 13 मरीजों को छुट्टी मिली। एम्स के सात डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इनमें तीन फैकल्टी और चार रेजिडेंट डॉक्टर हैं। दो डॉक्टरों को एम्स में भर्ती किया गया है। यहां भी कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में कटिहार के अरुण कुमार, अररिया के अजय कुमार सिंह और पटना के बोरिंग कैनाल रोड की आशा कुमारी शामिल हैं। एम्स में अभी 106 मरीजों का इलाज चल रहा है। एनएमसीएच में सोमवार को 15 मरीज भर्ती हुए । वहीं सात मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई। अब अस्पताल में 96 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहाँ तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। सीतामढ़ी के उमेश लाल, पत्रकारनगर पटना के राधेश्याम और मधेपुरा के फैजल्लाह खान की मौत हो गई। 


कोरोना का संक्रमण पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कम है। ऐसी महिलाएं कम चपेट में हैं, जो घर में हैं। पुरुषों की तरह ही कामकाजी महिलाओं 75 में संक्रमण की रफ्तार तेज है। 25 से 49 वर्ष आयु की महिला और पुरुष में इस बार संक्रमण अधिक हो रहा है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले के लगभग छह हजार संक्रमित मरीजों के डाटा से पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम संक्रमित हो रही हैं। इसकी मुख्य वजह महिलाओं की गतिविधियां कम होना है। आयु पटना जिले में 3866 पुरुष तथा 1932 महिला संक्रमित हैं। पिछले साल भी पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम बीमार है। बीते साल 50 साल से ज्यादा उम्र के 75 फीसदी मरीज थे लेकिन मौजूदा लहर में 25 से 49 उम्र वर्ग के मरीजों की तादाद ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक 24 साल तक के कोरोना मरीजों की संख्या 29 फीसदी है। जबकि 25 से 49 साल के एज ग्रुप के 50 फीसदी कोरोना मरीज हैं। यह आंकड़े चिंता का कारण है।