PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है. कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि इन दिनों पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है. लेकिन कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना जिले का है. जहां कोरोना से एक महिला दारोगा की मौत हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महिला दारोगा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी नगर थाना में पोस्टेड महिला दारोगा शारदा सिन्हा की कोरोना से मौत कोरोना से हुई है. बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई. जिसके बाद मोतिहारी में ही उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. मोतिहारी में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था.
पटना में महिला दारोगा शारदा सिन्हा की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा शारदा सिन्हा साल 1987 में बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रूप में बहाल हुई थी.
उधर दूसरी ओर राज्य में इस सप्ताह कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सभी 38 जिलों में एक लाख दो हजार 945 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें सिर्फ 2238 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर 24 घंटे में 3531 लोग स्वस्थ हो गये. राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट अब 79.54 प्रतिशत हो गया है. बिहार में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा 600 के पार हो गया है.