पटना में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा, लंदन से आने वाले यात्रियों से फैल सकता है संक्रमण

पटना में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा, लंदन से आने वाले यात्रियों से फैल सकता है संक्रमण

PATNA : देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से 20 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर देश भर में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच कराने की बात कही है. इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी. लेकिन इसे कई जगहों पर नजरअंदाज किया जा रहा है. इन सब के बीच कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा अब बिहार में भी पहुंच चुका है. 

कोरोना के नए स्ट्रेन को  ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य समिति ने पटना के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों के अलावा शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रिटेन से आए 92 यात्रियों की सूची देकर 24 घंटे में RT-PCR जांच कराने का मंगलवार को निर्देश दिया था. इसमें से 80 ऐसे यात्री हैं जो सीधे यूके से पटना पहुंचे हैं. इनकी जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने पटना के गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के अधीक्षक, सभी 6 अनुमंडलीय अस्पतालों के उपाधीक्षकों को विशेष रूप  बताया था. लेकिन इसमें से कई यात्रियों ने 24 घंटा बाद भी जांच नहीं कराया है. 

इसमें पटना के हर इलाके के लोग शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य समिति ने पटना के अस्पतालों को भेजी सूची में यात्रियों की यात्रा का विवरण और मोबाइल नंबर दिया है. इसमें किसी भी यात्री का पूरा पता नहीं दिया गया है. दिए गए नंबर पर बात करने पर कुछ यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की बात कही तो कुछ ने खुद को पटना से बाहर बताया. कई यात्रियों का तो मोबाइल नंबर ही बंद है. कुछ यात्रियों का कहना है कि जांच के लिए कॉल आया है, एक - दो दिन में जाकर जांच करा लेंगे.