PATNA : बीते दिन राजधानी पटना में कोरोना का सैटरडे स्ट्रोक देखने को मिला है। पटना में 492 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिनमें एक डॉक्टर समेत 20 मेडिकल स्टाफ भी शामिल है। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या अब 12 हजार के ऊपर चली गई है। इनमें से अभी भी 4116 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में शनिवार को 375 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 41 से पॉजिटिव मिले। पीएमसीएच एक डॉक्टर और 18 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं।
पटना के आईजीआईएमएस में दो मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं और मेडिकल स्टाफ के 8 परिजनों को भी कोरोना निकला है। आईजीआईएमएस में कुल 1009 सैंपल की जांच की गई जिसमें 57 पॉजिटिव के सामने आए हैं। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 101 लोगों की जांच की गई जिसमें 11 पॉजिटिव मिले हैं।
पटना के हर मोहल्ले में कोरोना के नए मरीज पाए जा रहे हैं। कंकड़बाग, मीठापुर, बोरिंग रोड, श्री कृष्णा पुरी, बुद्धा कॉलोनी समेत कई मोहल्लों से नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे पटना ग्रामीण इलाके में भी मरीजों का मिलना जारी है। धनरूआ में एएनएम समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। धनरूआ में अब तक 2 एमएम संक्रमित हो चुकी हैं। फतुहा पीएससी में 16 मरीज मिले हैं जबकि रेफरल हॉस्पिटल बिहटा में 87 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें 6 संक्रमित मिले। मनेर पीएचसी में 56 लोगों की जांच में 4 केस मिले। बिक्रम में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 5 केस मिले हैं। अथमलगोला में 2, बेलछी में 1 और पंडारक में 3 नए मरीज मिले हैं। नौबतपुर पीएचसी में 5 पॉजिटिव के सामने आए हैं इनमें स्थानीय बीडीओ के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है।