पटना में कोरोना मरीजों के इंटरटेनमेंट का इंतजाम, NMCH में लगा टीवी

पटना में कोरोना मरीजों के इंटरटेनमेंट का इंतजाम, NMCH में लगा टीवी

PATNA : पटना के एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्धों और मरीजों के इंटरटेनमेंट की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। कई वार्डों में टीवी लगा दिया गया है जबकि बाकी बचे कुछ वार्डों में भी टीवी लगाने का काम चल रहा है। मतलब अब इलाज के दौरान आइसोलेशन के चौदह दिनों का लंबा समय आसानी से कट जाएगा।


एनएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में टीवी लगाया जा रहा है। अधिकतर वार्डों में टीवी लगा दिया गया है। EYE और स्कीन डिपार्टमेंट में भी टीवी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावे एक बड़ी स्क्रीन भी परिसर में लगायी जा रही है जिसमें मरीज के परिजन बैठ कर वहां अपना मनोरंजन कर सकते हैं।


इसके अलावे एनएमसीएच में एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीजों और संदिग्धों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे   भी कैंपस के चारों ओर लगाए जा रहे हैं ताकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी कंट्रोल रूप से की जा सके। दरअसल अस्पताल प्रशासन को यह जानकारी मिल रही थी कि कुछ संदेही मरीज वार्ड से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। इस कारण कई दफे गार्ड से भी उलझ गए हैं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन चौकसी बरत रहा है।डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि विभागाध्यक्षों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उनका यह दायित्व होगा कि अपने वार्ड में डॉक्टरों व कर्मियों की ड्यूटी लगाएं और बेड और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


इस बीच एनएमसीएच को कोरोना के मरीजों और संदिग्धों के इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 240 पीपीई किट एनएमसीएच को उपलब्ध कराई गई है। सुप्रीटेंडेंट  डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर के सर्जिकल मास्क और संपूर्ण सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लिखा गया है।