PATNA : CBSE के दसवीं और बारहवीं के कॉपी चेकिंग पर आज फैसला लिया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार की शाम कहा कि दसवीं बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू होगा.
सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन को हरी झंडी मिलने के बाद पटना में स्कूल रीजनल ऑफिस की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि पटना में सीबीएसई का ऑफिस जहां है वह इलाका कंटेनमेंट जोन में आता है और कंटेनमेंट जोन में हर एक चीज बंद रखने की बात बिहार सरकार द्वारा पहले ही कही जा चुकी है. इसके बाद अब कॉपियों की जांच पर संशय उत्पन्न हो गया है.
कॉपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी संभाल रहे एक नोडल ऑफिसर ने बताया कि अब तक ऑफिस से कोई भी निर्देश नहीं मिला है. हम लोग निर्देश आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि 18 मार्च को कोविड- 19 को देखते हुए मूल्यांकन स्थगित किया गया था. अब गृह मंत्रालय ने सीबीएसई के 3000 स्कूलों को मूल्यांकन के लिए खोलने की अनुमति दी है. कॉपी शिक्षकों के घर पर भेजी जाएगी सभी रीजनल सेंटर और मूल्यांकन केंद्रों को कहा गया है कि वह कोविड-19 को लेकर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए मूल्यांकन शुरू कर दें. लेकिन पटना में मूल्यांकन को लेकर अभी संशय बरकरार है.