JDU ने आयोग को दिया सुझाव...बुजुर्गों से खुद फॉर्म भरवाए चुनाव आयोग, समय पर पहुंचे पर्चा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Sep 2020 11:41:33 AM IST

JDU ने आयोग को दिया सुझाव...बुजुर्गों से खुद फॉर्म भरवाए चुनाव आयोग, समय पर पहुंचे पर्चा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा को लेकर पटना में चुनाव आयोग की बैठक हो रही थी. इसमें कई राजनीतिक दल अपना-अपना सुझाव दे रहे थे. इस दौरान जेडीयू ने कई सुझाव चुनाव आयोग को दिया है. 

जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग से बुजुर्गों के लिए आयोग खुद फॉर्म तीन दिन पहले भरवाए. जिससे अधिक से अधिक बुजुर्ग वोट डाल पाए. एक और सुझाव दिया गया है कि समय पर पर्चा बीएओ के पास पहुंचा दिया जाए. जिससे वोटरों को परेशानी न हो. 



आरएलएसपी ने कहा कि अतिसंवेदनशील बूथों पर कमजोर वर्ग के वोटरों का मुद्दा उठाया और कहा कि बूथों पर कमजूर वर्ग के वोटरों को कोई परेशानी मत हो. सबको सुरक्षित वोट दिलाया जाए. एलजेपी ने कहा कि जिस तरह से पंचायत में चुनाव होता है उसी तरह से बूथ बनाया जाएगा. 1 हजार पर बूथ बनाने से वोटिंग कम हुआ है. इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि 30 हजार बूथ बढ़ गया है. बाढ़ वाले एरिया को लेकर एलजेपी ने कहा कि बूथों की संख्या बढ़ायी जाए.