पटना में चाय पीने से बिगड़ी चार लोगों की तबीयत, चाय बेचने वाली महिला भी अस्पताल में भर्ती

पटना में चाय पीने से बिगड़ी चार लोगों की तबीयत, चाय बेचने वाली महिला भी अस्पताल में भर्ती

PATNA: चाय की दुकान में चाय पी रहे चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। बेहोश होकर चारों दुकान के पास गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में  चारों को अस्पताल ले जाया गया। चाय पीने के बाद जिनकी तबीयत खराब हुई उनमें एक महिला भी शामिल है। घटना पटना पालीगंज के लाला बंजारा गांव की है। जहां एक महिला और 3 पुरुष चाय पीने के बाद अचानक बेहोश हो गये। 


इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां अब सभी ही हालात सामान्य हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित आशा देवी की चाय की दुकान पर सभी चाय पीने गये थे। पप्पू ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद और देवेंद्र यादव को चाय देने के बाद आशा देवी खुद चाय पीने लगी। 


चाय पीने के बाद आशा देवी समेत तीनों लोगों को अचानक उल्टियां होने लगी। उल्टी करने के बाद चारों का सिर चकराने लगा और सभी दुकान के पास ही गिर गये। जिसके बाद चाय दुकान पर अफरा-तफरी मच गयी और स्थानीय लोगों ने सभी को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। फिलहाल चारों की स्थिति पहले से बेहतर है। चारों की तबीयत अचानक बिगड़ने का क्या कारण था यह अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन कुछ लोग इसे फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं।