PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिस दो हजार के नोट का प्रचलन देशभर में बंद कर दिया गया है उस 2000 नोट को बदलने का खेल बिहार की राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट में धड़ल्ले से चल रहा था। आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने इस अपार्टमेंट में रेड किया तो मौके से 9 लाख 74 हजार रुपया कैश बरामद किया गया।
वही 14 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। इस तरह दो हजार रुपये के नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरों और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से किया। बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र स्टेशन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट की 208 नंबर की फ्लैट में छापेमारी की गयी। यह इलाका रुपसपुर थाना क्षेत्र में आता है।
मौके पर रुपसपुर थाने के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद थी। जब पुलिस ने छापेमारी की तब वहां मिले दो-दो हजार के 487 नोट को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 11 मोबाइल और 4 गाड़ियां बरामद किया।
गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान हाजीपुर के गौतम चौक निवासी प्रवीण, बक्सर के सिमरी निवासी धीरेन्द्र पाठक, गौरीचक के तारनपुर निवासी विपिन कुमार, डुमरांव के करतार सिंह, पाटलिपुत्र कॉलोनी के बांके बिहारी, सुपौल के सलाउद्दीन, एकमा के मुकुंदपुर निवासी उमेश कुमार पांडेय के रूप में हुई।
ये लोग आधे दाम पर दो हजार का नोट बदलने का काम करते थे। इस गिरोह का कनेक्शन हरियाणा, कोलकाता, बिहार, ओडिशा सहित कई राज्यों से जुड़ा हुआ हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। सभी को थाने ले जाया गया है जहां पुलिस सभी से बारी-बारी से पूछताछ कर रही है।