1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 01 Oct 2020 07:07:08 AM IST
- फ़ोटो
DESK : गांधी मैदान थाने के बिस्कोमान के पास बुधवार की देर शाम गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से पुलिस ने 74 लाख रुपए बरामद किए हैं.
यह रुपए कार की डिक्की में बैग के अंदर छिपाकर रखे गए थे, लेकिन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जैसे ही डिक्की खुलवाएं तो उन्हें बैग लेकर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने जब बैग को खोला दंग रह गए. बैग रुपयों से भरा था.
सदर एसडीओ नितिन सिंह के अनुसार पकड़ी गई लग्जरी कार पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी का नंबर पाया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार रोहतास के एक राजद नेता की है.हालांकि कि कार में नेता मौजूद नहीं थे. उनका चालक सोनू रुपयों की खेप लेकर जा रहा था. लेकिन उसके पास से रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित राजद नेता समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.