1st Bihar Published by: Badal Updated Sat, 24 Oct 2020 03:48:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चायला जा रहा है. राजधानी के पटना सिटी इलाके में पुलिस ने एक कार से 5 लाख रुपये बरामद किया है. एक ऑल्टो कार से ये रुपये बरामद किये गए हैं. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके का है. जहां वाहन चेकिंग अभियान में एक कार से 5 लाख रुपये कैश बरामद किये गए हैं. चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से छोटी-बड़ी सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है.
पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो गाड़ी से लगभग 5 लाख रुपये बरामद किये गए. पुलिस बरामद किए हुए रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गाड़ी में बैठे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.