PATNA: राजधानी पटना में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग शख्स की पीट-पीटकर जान ले ली। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा माधोपुर गांव की है।
मृतक का पहचान दियारा इलाके के माधोपुर गांव निवासी 60 वर्षीय धन्नू राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर धन्नू राय बधार में पशु के लिए चारा लाने गए थे। इसी दौरान जमीन के पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने धन्नू राय पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।
सिर पर चोट लगने के बाद धन्नू राय बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।