पटना में बिल्डर की गोली मारकर हत्या, रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के संचार कॉलोनी की घटना

पटना में बिल्डर की गोली मारकर हत्या, रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के संचार कॉलोनी की घटना

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां अपराधियों ने एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस बार बदमाशों ने एक बिल्डर को निशाना बनाया है। घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में हुई है जो रियल स्टेट से जुड़े थे। बिल्डर सुनील सिंह परिवार के साथ रामकृष्णा नगर स्थित संचार कॉलोनी में रहते थे। बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने संचार कॉलोनी स्थित पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।