पटना में BJP नेता के घर भीषण चोरी, 30 लाख से अधिक की संपत्ति ले गए चोर

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 08 Sep 2020 07:18:27 AM IST

पटना में BJP नेता के घर भीषण चोरी, 30 लाख से अधिक की संपत्ति ले गए चोर

- फ़ोटो

PATNA : पटना में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना सिटी के अगम कुआं थाना इलाके के भूतनाथ के HIG कॉलोनी की है. जहां चोरों ने  पूर्व मंत्री व BJP नेता बैधनाथ साहनी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. 

बताया जा रहा है कि 30 लाख से ऊपर के संपत्ति का सफाया चोरों ने कर दिया है. इसके साथ ही कागजात भी चोर लेकर गए हैं. जानकारी के अनुसार   घर का ताला तोड़ कर  चोर कमरे में दाखिल हुए और आलमीरा में रखा 6 लाख 25 हजार रुपये कैश ,सोने के जेबरात, कई अहम कागजात ,कीमती सामान समेत 30 लाख रुपये की चोरी कर चलते बने.



बीजेपी नेता के घर चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुट गई है.घर के पास लगे CCTV फुटेज को खंघाला  जा रहा है. पूर्व मंत्री ने बताया  कि वे अपने पुस्तैनी घर समस्तीपुर गए हुए थे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया है.  पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द ही  करवाई की जाएगी.