पटना में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट

पटना में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक के काफिले पर हमला हुआ है. गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटनास्थल पर कई थानों की टीम पहुंची है.


घटना पटना के खुसरुपुर थाना इलाके का है. जहां बड़ी हसनपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणविजय यादव उर्फ लल्लू मुखिया के काफिले पर हमला हुआ है. खुसरुपुर थानध्यक्ष ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी है कि बड़ी हसनपुर गांव एरिया में आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं. कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. हालांकि फिलहाल स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है.



खुसरुपुर थानध्यक्ष ने फर्स्ट बिहार झारखंड को आगे बताया कि दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता और आरजेडी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान दोनों की गाड़ी एक दूसरे में टच हो गई. जिसके कारण दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे की पिटाई कर दी. उधर भाजपा विधायक रणविजय यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है.