पटना में सुबह से झमाझम बारिश, 7 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

पटना में सुबह से झमाझम बारिश, 7 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

PATNA : राजधानी पटना में आज सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पटना में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है और सूरज देवता के दर्शन अब तक के नहीं हो पाए हैं। आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं और लगातार हो रही बारिश से ने तापमान नीचे गिरा दिया है। मौसम विभाग में बिहार के 7 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तरी हिस्से में बारिश की वजह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से असम तक जाने वाली ट्रफ रेखा और पश्चिम बंगाल से आने वाली नमी है। जबकि, दक्षिण हिस्से में नमी और धूप से पैदा हुई उष्मा है, जो आसमान में काफी ऊंचाई पर जाकर बारिश के रूप पृथ्वी पर गिर रही है।


मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विभाग में पटना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।