PATNA : पटना में जिला भू-अर्जन विभाग के बैंक अकाउंट से फर्जीवाड़ा मामले में पटना पुलिस पूछताछ कर रही है. 11 करोड़ 73 लाख 12 हजार 721 रुपए के RTGS करने की कोशिश के मामले में कोटक महिंद्रा बैंक के गांधी मैदान ब्रांच के मैनेजर अभिषेक राजा सहित कई स्टाफ रडार पर हैं.
इस मामले को लेकर आज पटना के गांधी मैदान थाना में पूछताछ की जा रही है. बैंक मैनेजर सहित कई स्टाफ को थाने में बुलाया गया है और एक-एक करके सभी से पूछताछ की जा रही है. पटना पुलिस के अधिकारी भी सभी से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के रीजनल और जोनल ऑफिस के अधिकारी भी थाना पर पहुंचे हैं.
बता दें कि कोटक महिंद्रा के गांधी मैदान ब्रांच से 2 जनवरी को 11.73 करोड़ की राशि RTGS करने गए शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि इस काम में बैंक स्टाफ उनकी मदद करते हैं. गांधी मैदान ब्रांच में सविर्स डिलीवरी ऑफिसर को भी पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया जहां पूछताछ के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई,.जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.