पटना में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध खनन में लगे 20 लोग गिरफ्तार, बदमाशों ने कई नावों को लगाई आग

पटना में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध खनन में लगे 20 लोग गिरफ्तार, बदमाशों ने कई नावों को लगाई आग

PATNA: बिहार में बालू के अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के बिहटा और मनेर इलाके के सोन और गंगा नदी में माफिया द्वारा लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस के लाख कोशिश के बाजूद भी माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।


बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध बालू खनन का काला कारोबार कर रहे हैं। जिसे लेकर आये दिन भोजपुर और पटना पुलिस सहित खनन विभाग अवैध बालू खनन के खिलाफ करवाई भी करती रहती है लेकिन बालू का काला कारोबार मनेर और बिहटा के नदियों में नही रुक रहा है। अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार को बिहटा थाने की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था और नावों को भी जब्त कर लिया था।


इसी दौरान बालू माफिया ने नावों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने अवैध बालू खनन से जुड़े 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहटा थाना अध्यक्ष रामा शंकर सिंह द्वारा बताया कि अमना बाद और पथलौटिया बालू घाट पर चालीस से पचास नाव से अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। नावों के जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।