पटना में बहुत एक्टिव हैं साइबर अपराधी, ये 7 गलतियां करेंगे तो आप भी हो जाएंगे इनका शिकार

पटना में बहुत एक्टिव हैं साइबर अपराधी, ये 7 गलतियां करेंगे तो आप भी हो जाएंगे इनका शिकार

PATNA :  पटना में साइबर अपराधी इन दिनों बहुत एक्टिव हैं, जरा सी चूक हुई नहीं कि वह आपको कभी भी निशाना बना सकते हैं. ऐसी ही सात गलतियों को आर्थिक अपराध इकाई ने चयनित किया है और यूजर्स को उसे लेकर आगाह किया है.

ईओयू के अनुसार फोन कॉल के माध्यम से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से संबंधित मांगी गई गोपनीय जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट एवं ओटीपी शेयर कभी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यक्तिगत जानकारी भी शेयर नहीं करनी चाहिए.

ईओयू के अनुसार कई बार लोग ऐसी जानकारी शेयर कर देते हैं और साइबर अपराधी इसी गलती का फायदा उठाते .हैं मजबूत पासवर्ड का ना होना और अंतराल पर पासवर्ड  न चेंज करना भी साइबर क्राइम का शिकार बना सकता है. सिस्टम को अपडेट या एंटी वायरस न होना भी खतरनाक है.  सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई का इस्तेमाल करना भी खतरनाक है.ईओयू के अनुसार ईमेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट में मजबूत पासवर्ड का न होना भी साइबर क्राइम का शिकार बना सकता है.