ब्रेकिंग न्यूज़

टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती गया में 2 बसों की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल, नजराना मांगने पर यात्रियों ने चेक पोस्ट के गार्ड को पीटा नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा

पटना में बालू कारोबारी की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां

पटना में बालू कारोबारी की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां

06-Nov-2023 02:36 PM

By Mayank Kumar

PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश कारोबारियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां अपराधियों ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रानीतलाब थाना क्षेत्र की है।


मृतक की पहचान रानीतलाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव निवासी बालू कारोबारी देवराज यादव के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि देवराज रविवार की रात कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में देवराज को तीन गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में खून से लथपथ बालू कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बालू कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर,मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बालू कारोबारी देवराज यादव की दो महीने पहले किसी के साथ मारपीट हुई थी। मारपीट की इस घटना के बाद देवराज अपने साथ बॉडीगार्ड रखना शुरू कर दिया था। इसके बाद से ही वह विरोधियों के निशाने पर था।