पटना में बढ़ रहा साइबर क्राइम.. न कोई मैसेज न कोई कॉल और खाते से निकल गये एक लाख से ज्यादा रुपये

पटना में बढ़ रहा साइबर क्राइम.. न कोई मैसेज न कोई कॉल और खाते से निकल गये एक लाख से ज्यादा रुपये

PATNA : राजधानी में साइबर अपराधियों का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है. आप सावधान हो जाइये. क्योंकि अपराधी अब क्राइम के नए नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही साइबर क्राइम का एक मामला एयरपोर्ट थाने में आया है. दरअसल, शास्त्रीनगर थाने के खाजपुरा के रहने वाले आदिल रहमान के खाते से शातिरों ने 1 लाख 24 हजाार 998 रुपये की निकासी कर ली. अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से बैंक खाते से पैसे उड़ाए हैं. 


साइबर फ्रॉड ने न तो कोई कॉल किया, न लिंक और न ही मैसेज, लेकिन खाते से रुपये की निकासी कर ली. बाद में पैसे निकासी का मैसेज आया, तो पता चला कि जालसाजों ने खाते से पैसे की निकासी कर ली है. पहली बार एक लाख और दूसरी बार में 24,998 रुपये निकाल लिए. आदिल का खाता एसबीआई के शेखपुरा ब्रांच में है. आदिल ने एयरपोर्ट थाने में लिखित आवेदन दिया है. 


इस बाबत आादिल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी भी बैंक से जुड़ी गोपनीयता भंग नहीं की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी तरह का कोई कॉल नहीं आया और न ही उनके मोबाइल पर कोई मैसेज या लिंक भी नहीं आया. जब अकाउंट से पैसे निकल गये, तब उनके मोबाइल पर पैसा निकलने का दो मैसेज आया. 


पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह आशंका जता रही है कि शातिरों ने आदिल के एटीएम कार्ड का क्लोन कर पैसे की निकासी की है. पुलिस ने आदिल से जानकारी मांगी है कि आखिरी बार किस एटीएम का इस्तेमाल किया था. पुलिस उक्त एटीएम का सीसीटीवी तलाशेगी इसके बाद जांच तेज होगी.