पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की रेड, माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की रेड, माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग

PATNA : राजधानी पटना के बिहटा में पिछले दिनों अवैध बालू उठाव को लेकर हुई वर्चस्व की लड़ाई में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज बिहटा और मनेर के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की। छापेमारी अभियान में पटना पश्चिम सिटी एसपी, पालीगंज एएसपी, दानापुर एएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस की इस छापेमारी के बाद अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बालू माफिया कामत राय के बेटों और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। कामत राय के घर से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच गोली और कुछ कैश बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने कामत राय की पत्ती, उसकी दोनों बहूओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर बिहठा थाना में मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि पिछले दिनों बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम ने अमनाबाद गांव में छापेमारी की थी। जिसमें अवैध बालू खनन में लगे दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जब्त मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।