पटना में ऑटो स्टैंड से बच्ची को किया किडनैप, दादा के साथ घर लौट रही थी तनु; सामने आया CCTV फुटेज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Mar 2024 08:33:38 AM IST

पटना में ऑटो स्टैंड से बच्ची को किया किडनैप, दादा के साथ घर लौट रही थी तनु; सामने आया CCTV फुटेज

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में अपरहण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने दानापुर ऑटो स्टैंड से एक 11 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर लिया है। अगवा हुई बच्ची शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने दादा के साथ वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। 


बताया जा रहा है कि दानापुर के शाहपुर निवासी चंदेश्वर राय अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके साथ उनकी 11 साल की पोती तनु कुमारी भी शादी में शामिल होने गई थी। शादी संपन्न होने के बाद दोनों दादा-पोती वापस शाहपुर लौट रहे थे। सगुना मोड पर ऑटो से उतरने के बाद तनु वहां से अचानक गायब हो गई।


लापता बच्ची के पिता जयप्रकाश ने बताया है कि तनु अपने दादा के साथ ऑटो से घर आ रही थी। इसी बीच एक लड़का उसके साथ ऑटो में बैठ गया था। जाम होने के कारण उनके पिता और बेटी रास्ते में ऑटो से उतर गए। इसी दौरान ऑटो में बैठे लड़के ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। 


परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मामले के तफ्तीश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का ने तनु का हाथ पकड़ कर उसे अपने साथ ले जा रहा है। पुलिस ने जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लेने का भरोसा दिलाया है। उधर, बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।