पटना में एटीएम कार्ड फंसा कर खाते से उड़ा लिए 65920 रुपए, केस दर्ज

पटना में एटीएम कार्ड फंसा कर खाते से उड़ा लिए 65920 रुपए, केस दर्ज

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उनका मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे लगातार साइबर क्राइम कर रहे हैं। इस बार राजधानी पटना के दीघा के रहने वाले युवक अजबुल निसार को अपराधियों ने निशाना बना लिया और उसके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए। अपराधियों ने बड़ी चालाकी से युवक का कार्ड एटीएम में फंसा लिया और उसके बाद खाते से 65920 रुपए उड़ा लिए। 



घटना को लेकर पीड़ित ने दीघा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार निसार का खाता दीघा के सेंट्रल बैंक में है। वह दीघा स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम में पैसे निकालने गया था। पैसे निकालने के दौरान ही उसका कार्ड एटीएम में फंस गया और उसका पैसा एटीएम से नहीं निकला। 



इसी दौरान एक शख्स अंदर आ गया और उसने निसार को पिन डालने को कहा। निसार ने पिन डाले लेकिन उसका कार्ड बाहर नहीं निकला। कुछ ही देर बाद निकास के अकाउंट से छह बार में 65920 रुपए निकाल लिए गए। जब इसकी खबर पीड़ित को मिली तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत दीघा थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।