पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग, लोगों को जान से मारने की दी धमकी

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग, लोगों को जान से मारने की दी धमकी

PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग की है. बिहटा के नेऊरा ओपी के गोढ़णा गांव में अपराधियों ने गोलीबारी की है. गोली चलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.


बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने सरेआम 5 राउंड फायरिंग कर लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.


बताया जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलाने की नियत से बदमाशों ने फायरिंग की है. वहीं सरेआम फायरिंग की इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.