पटना में अपराधियों का तांडव, राजीव नगर थाने के पास की फायरिंग, बदमाशों की तस्वीर CCTV में कैद

पटना में अपराधियों का तांडव, राजीव नगर थाने के पास की फायरिंग, बदमाशों की तस्वीर CCTV में कैद

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। राजधानी के राजीव नगर थाना इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना से राजीव नगर इलाके में हड़कंप मच गया।


 जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो चुके थे। घटना राजीव नगर थाने के पास की है। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पटना में अपराधी किस तरह बेखौफ हो गये हैं कि थाने के बगल में ही दिनदहाड़े हथियार लहराते हैं और फायरिंग करते हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाले माला राय के घर पर फायरिंग की गई है। हालांकि अपराधियों की तस्वीर वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली। इलाके के लोगों से पूछताछ की गयी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।