पटना में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, थाने के पास बड़ी वारदात को दिया अंजाम

पटना में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, थाने के पास बड़ी वारदात को दिया अंजाम

PATNA :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. राजधानी पटना में भी तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पटना सिटी इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को घेर कर गोली मार दी. थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी पटना के खांजेकला थाना इलाके की है. जहां कृष्णा टॉकिज के पास अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को घेर कर गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति की पहचान शंकर गुप्ता उर्फ कल्लू (50) के रूप में की गई है.


घायल व्यक्ति शंकर गुप्ता उर्फ कल्लू जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि खांजेकला थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाम में कल्लू घर से कहीं जाने के लिए बाइक से निकले थे. जैसे ही कृष्णा टॉकिज पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग मौके से फरार हो गए.


सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के पीछे क्या वजह है, यह अब तक पता नहीं चल सका है. घायल प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से बात की जा रही है. आशंका है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी बिंदुओं पर घटना की छानबीन की जा रही है.