पटना में अचानक बढ़ी बीमार बच्चों की संख्या, कोरोना टेस्ट निगेटिव पर अधिकतर को सांस लेने में परेशानी

पटना में अचानक बढ़ी बीमार बच्चों की संख्या, कोरोना टेस्ट निगेटिव पर अधिकतर को सांस लेने में परेशानी

PATNA : बिहार में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ मामले ऐसे भी सामने आये हैं जिनमें बच्चों को सांस लेने में परेशानी आ रही है. कुछ डायरिया की चपेट में आ गये हैं. इन मामलों में डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका भी जताई लेकिन टेस्ट रिपोर्ट में सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. 


बता दें कि पटना के पीएमसीएच और आइजीआइएमएस के ओपीडी में बच्चों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के साथ बच्चों को लाया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक सांस की नलियों के ऊपरी हिस्से में संक्रमण अधिक मिल रहा है. उन्हें खांसी आ रही है.


शिशु रोग विभाग के ओपीडी में इलाज को रोजाना 250 बच्चे पहुंच रहे हैं. जबकि इससे पहले करीब 100 से 120 के बीच बच्चे इलाज को आ रहे थे. कम वजन वाले बच्चों में डायरिया डायरिया कम वजन के बच्चों में अधिक मिल रहा है, इसके बाद निमोनिया का खतरा बन जाता है. हालांकि अभी निमोनिया से पीड़ित बच्चे कम आ रहे हैं.