पटना में आसान होगा सफर : इन रूटों पर चलेगी 61 नई CNG बसें

पटना में आसान होगा सफर : इन रूटों पर चलेगी 61 नई CNG बसें

PATNA : राजधानी पटना में बस से सवारी करने वाले यात्रियों को अब एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अब पटना की सड़कों पर 75 नई सीएनजी बसें चलने वाली हैं।इसको लेकर रूट मैप तैयार कर लिया गया है। इसमें एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं।


दरअसल, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की ओर से संचालित बस सेवा में से 75 नयी सीएनजी बसों शामिल किया गया। इनमें 25 एसी और 50 नॉन एसी बसें शामिल हैं। अब इन्हीं 75 नई बसों में से कुल 61 बसों को सिटी बस सेवा में शामिल किया गया है, जिनमें 21 एसी और 40 नॉन एसी बसें हैं। बसों का परिचालन शुरू होने से नगर सेवा की बसों की संख्या बढ़ कर 145 हो गयी है। इनमें 120 सीएनजी औ 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।


इसके अलावा बची हुई बसों को लांग रूट में शामिल किया गया है। इनमें चार एसी और 10 नॉन एसी बसें हैं। इन शामिल होने से लंबे रूट की कुल बसों की संख्या बढ़ क 455 हो गयी है। इनमें 6 एसी और 449 नॉन एसी हैं। बीएसआरटीसी के फ्लीट की कुल बसों की संख्या अब 894 हो गयी है, जिनमें 600 उसकी अपनी बसें और 294 पीपीपी मोड पर चलने वाली बसें हैं।


वहीं, राजधानी पटना में इन नई बसों के आ जाने से सिटी बस सेवा पूरी तरह डीजल मुक्त हो गयी। इन नई बसों के सिटी बस के बेड़े में शामिल होने के साथ ही 50 डीजल बसों को सिटी बस सेवा से बाहर निकाल दिया गया है। इससे पटना में पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी काफी कम होगा। यह बसें पहले से राजधानी पटना में निर्धारित रूटों पर ही चलेंगी।


इधर, इन नई बसों की आने की सूचना मिलने के बाद पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के सदस्यों ने परिवहन मंत्री शिला मंडल से मुलाकात कर विद्यार्थियों को होने वाले यातायात के समस्या अवगत कराया। इसके साथ ही छात्राओं के हित में फ्री बस सेवा शुरू करने की मांग की।