PATNA : राजधानी पटना की सफाई व्यवस्था आज से प्रभावित हो सकती है. पटना में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी पुरानी मांगों को लेकर एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके थे. हालांकि नगर निगम प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है. पटना नगर निगम का दावा है कि डोर टू डोर कचरा वाहन अपने समय से कचरा का उठाओ करेंगे.
हड़ताली कर्मियों को नगर निगम ने अंतिम चेतावनी दी है. निगम प्रशासन का कहना है कि जो कर्मी काम पर नहीं आएंगे. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उधर, कर्मचारी संघ ने दावा किया है कि निगम के चार हजार से ज्यादा सफाई कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. गुरुवार को सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के साथ मौर्यलोक स्थित निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मौर्य लोक से लेकर बुध मार्ग कोतवाली होते हुए डाकबंगला चौराहा और फ्रेजर रोड से स्टेशन गोलंबर तक मशाल जुलूस भी निकाला.
मशाल जुलूस के बाद गुरुवार की शाम कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बैठक भी हुई जिसमें यह फैसला किया गया कि हर कीमत पर मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल पर जाने के पहले कर्मचारी संघ के नेताओं की नगर आयुक्त अनिमेष पराशर और अपर नगर आयुक्त सिलाई रानी से वार्ता भी हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया.