पटना में चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया छत से फेंकने का आरोप

पटना में चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया छत से फेंकने का आरोप

PATNA : राजधानी पटना में एक महिला की चौथी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि इस घटना को महिला के मायके वाले हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को छत से फेंक दिया और खुद तीन साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर की बताई जा रही है. मृतका की पहचान फुलवारीशरीफ की रहने वाली 26 वर्षीय अन्नू कुमारी के रूप में की गई है. अन्नू की शादी कुछ साल पहले विग्रहपुर के रहने वाले गुड्डू कुमार से हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए. 


मायके वालों का आरोप था कि पति ने ही उसे छत से फेंक दिया और तीन साल के बच्चे के साथ फरार हो गया. पुलिस की जांच में आरोपित पति घर पर नहीं मिला. मायके वालों ने बताया कि अन्नू कल देर शाम मायके से विग्रहपुर स्थित ससुराल आई थी. देर रात तक उसके मौत की सूचना मिली. 


जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के घर वाले पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. अबतक लिखित आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.