पटना पुलिस ने 12 क्रिमिनलों को हथियार के साथ दबोचा, लूट की बाइक और लैपटॉप भी बरामद

पटना पुलिस ने 12 क्रिमिनलों को हथियार के साथ दबोचा, लूट की बाइक और लैपटॉप भी बरामद

PATNA : बिहार में बढ़ते क्राइम को पुलिस कंट्रोल करने में जुटी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों से एक दर्जन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. 


पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि लूट की बढ़ती वारदात से लोग परेशान थे. पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने शाहपुर, दानापुर, फतुहा और रुपसपुर थाना इलाके से कुल 12 अपराधियों को अरेस्ट किया. गिरफ्त अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं.


पुलिस अधिकारी ने गिरफ्त अपराधियों के बारे में बताया कि ये अपराधी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. इनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्त अपराधियों के पास से हथियार के अलावा लूट की चार बाइक, एक लैपटॉप और 6 मोबाइल भी बरामद हैं.