PATNA : पटना में लाख कोशिशों के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीजीपी बैक टू बैक मीटिंग लेकर पुलिस वालों को टिप्स दे रहे हैं और इधर वर्दी अपनी लाज तक नहीं बचा पा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=k4wz5LW8KTs
दारोगा को बनाया बंधक
खबर के मुताबिक रामकृष्णा नगर में दिनदहाड़े फायरिंग होती है. फायरिंग के बाद बवाल होता है. मौके पर पहुंची पुलिस की तैयारी देखिए वो बिना हथियार के भीड़ का सामना करने पहुंच जाती है. आक्रोशित भीड़ मौके पर पहुंचे दारोगा को बंधक बना लेती है.
डीवाई पाटिल स्कूल के गार्ड ने की सरेआम फायरिंग
मामला राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत पिपरा गांव का है जहां डी वाई पाटिल स्कूल के मैनेजमेंट के किसी शख्स के बॉडीगार्ड ने सरेआम फायरिंग की. पुलिस की मौजूदगी में हुई फायरिंग से लोग गुस्साए गए. लोगों का आरोप है कि पुलिस के रहते फायरिंग क्यों हुई. लोगों का कहना है कि क्या पुलिस केवल रसूख वालों के साथ ही खड़ी होगी?
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट