1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 08:46:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के बुद्धा पार्क स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को स्टेशन रोड के फ्लाईओवर से जोड़ने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. प्रमंडल पटना- वन ने पुल निर्माण निगम के कार्य के लिए निविदा जारी कर दी है. बताया गया है यह निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इस के लिए 14.36 करोड़ की लागत आने वाली है.
बता दे यह मल्टीलेवल पार्किंग को फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए 94 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े ओवरब्रिज का निर्माण होगा. जिससे इस पार्किंग का प्रयोग और ज्यादा हो जाएगी. इसके बाद बकरी बाजार कि जमीन पर बन रहे मल्टी मॉडल हब और पटना जंक्शन से भी मल्टीलेवल पार्किंग को जोड़ा जाएगा.
ओवरब्रिज से केवल पार्किंग में जाने की होगी सुविधाः स्टेशन रोड स्थित फ्लाईओवर के पिलर संख्या 7-8 के बीच से नए पुल का निर्माण किया जाएगा. स्टेशन रोड फ्लाईओवर में जहां पर नए पुल को जोड़ा जाएगा, वहां चौड़ाई 10.5 मीटर होगी. इससे फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके बाद गाडियां आसानी से घूमकर पार्किंग में चली जाएगी.