पटना-कोलकाता गरीब रथ, जनशताब्दी समेत 49 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

 पटना-कोलकाता गरीब रथ, जनशताब्दी समेत 49 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

PATNA: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले है तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरुर पढ़ ले. रेलवे ने चार फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक पूर्व मध्य रेल से होकर आने-जाने वाली 49 ट्रेनों को रद्द किया है. बर्द्धमान स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक गया है, जिस वजह से इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. 


आपको बता दे इसमें सारी ट्रेनें बिहार से होकर गुजरने वाली हैं. कोलकाता-पटना गरीब रथ, जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं है. 


ये सारी ट्रेनें 11 फरवरी तक रहेंगी रद्द, पढ़े पूरी लिस्ट

04 फरवरी- 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस, 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस.

04 और  07 फरवरी- 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस.

04 और  09 फरवरी- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस.

04 और 10 फरवरी- 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस.

04 और 11 फरवरी- 12326 नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस.

05 फरवरी 13136- जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस.

05 और 08 फरवरी- 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड, 15234 दरभंगा-कोलकाता.

05 से 09 फरवरी- 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस.

05 और 10 फरवरी- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस.

06 और  09 फरवरी- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, 15233 कोलकाता-दरभंगा.

07 फरवरी- 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस.

08 फरवरी- 13029 हावड़ा-मोकामा, 12352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा, 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस.

09 फरवरी- 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी, 12024 पटना- हावड़ा जनशताब्दी, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड, 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा, 13005 हावड़ा-अमृतसर, 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति, 13023 हावड़ा-गया, 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल, 13009 हावड़ा-देहरादून दून, 12325 कोलकाता-नांगल डैम, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी, 13031 हावड़ा-जयनगर, 13167 कोलकाता-आगरा कैंट, 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल, 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर, 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ.

10 फरवरी- 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला, 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड, 12334 प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति, 13024 गया-हावड़ा, 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर, पटना-कोलकाता गरीब रथ.

11 फरवरी- 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13010 देहरादून-हावड़ा दून, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस.


आपको बता दें आज से पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ने वाला है. जो पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन राजधानी के जैसी है. इसका स्टॉपेज बहुत कम है. डिटेल के लिए नीचे वाली खबर के लिंक को देख सकते हैं.