आज भी पटना की सड़कों पर चलेगा वाहन जांच अभियान, ट्रैफिक रुल्स तोड़ा तो पुलिस जुर्माने के साथ जब्त कर लेगी ड्राइविंग लाइसेंस

आज भी पटना की सड़कों पर चलेगा वाहन जांच अभियान, ट्रैफिक रुल्स तोड़ा तो पुलिस जुर्माने के साथ जब्त कर लेगी ड्राइविंग लाइसेंस

PATNA : आज भी पटना की सड़कों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. अब ट्रैफिल रुल तोड़ने वाले से पुलिस जुर्माना तो वसूलेगी ही, वहीं इसके साथ गाड़ी का कागजात और लाइसेंस भी जब्त कर लेगी. 


गाड़ी के कागजात और लाइसेंस लेने के लिए सुल्तान पैलेस स्थित इंस्तीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में जाकर सड़क सुरक्षा ज्ञान केंद्र में 1.30 घंटे की ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके बाद ही कागजात और लाइसेंस दिए जाएंगे.

ट्रेनिंग के दौरान वाहन चालकों को नए मोटर नियमावली के बारे में जानकारी दी जाएगी. सड़क संकेतक, ट्रैफिक सिग्नल, सड़क उपयोगकर्ताओं के कर्तव्य और भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक रुल्स के बारे में जागरुक किया जाएगा.