PATNA : मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल के 12 बार वैक्सीन की डोज लेने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार में वैक्सीनेशन का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार यह कारनामा आम आदमी ने नहीं, वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी निभाने वाली पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने किया।
डॉ. सिंह अलग-अलग डॉक्युमेंट एक में आधार कार्ड और दूसरे में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अब तक कोवीशील्ड की 5 डोज ले चुकी हैं। उन्होंने प्रिकॉशन की भी डोज़ ले ली है। वैक्सीन की 5 डोज के लिए उन्होंने दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराए हैं। यह मामला सामने आने के बाद भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया।
वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने प्रिकॉशनरी समेत तीन डोज लेने का ही दावा किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के शुरुआती दौर में जब विभाग की ओर से कार्यालय कर्मियों की सूची मांगी गई थी, तो उन्होंने अपने पैन कार्ड का ब्यौरा ही दिया था। इसी का गलत इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण की बाबत भारत सरकार के दिशा निर्देशों का न केवल मुझे पूरा ज्ञान है बल्कि उनका अनुपालन सुनिश्चित कराने की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में मैं खुद कैसे पांच डोज ले सकती हूं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।